जनपदीय पुलिस द्वारा वैश्विक माहामारी नोवेल कोरोना वायरस COVID - 19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए पूरे भारत में किये गये लॉकडाउन का अनुपालन कराने व कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखनें के साथ-साथ पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक योजना के तहत जरूरतमंदो/असहाय/गरीबों की सहायता/ सेवा भी की जा रही है इसी क्रम में आज 27.04.2020 को प्र0नि0 थाना को0 कटरा रमेश यादव व उ0नि0 राजेन्द्र प्रसाद द्वारा थाना क्षेत्र डंगहर के असहाय, गरीब, दैनिक मजदूर व अन्य जरूरतमंदो 100 व्यक्तियों को खाद्यान का पैकट वितरित किया गया व इसके साथ बेजुबानों को भी प्र0नि0 द्वारा फल व उनके खाने की वस्तुए दिया गया तथा निरन्तर खाद्य समाग्रियों का वितरण जारी है जिससे अधिक संख्या में अभाव ग्रस्त जरूरतमंदो को आच्छादित किया जा रहा है। जनपद मे कोई असहाय गरीब भूखा नही रहेगा।
पुलिस पब्लिक अन्नपूर्णा बैंक के तहत हुआ राशन व फूड पैकेट का वितरण