अपराधों के रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में प्रभारी निरीक्षक हरिशचन्द्र सरोज थाना लालगंज मयहमराह का0 प्रेम प्रकाश ठठेर, का0 स्वत्रंत कुमार द्वारा थाना स्थानीय पर 26.04.2020 को नाबालिक को बहला फुसला भगा ले जाने व दुष्कर्म करने के संबंध में पंजीकृत मु0अ0स0-103/20 धारा 363,366, 376,506 भा0द0वि0 व 3/4 पोक्सो एक्ट की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त संजय कोल पुत्र शिवशंकर कोल निवासी सुबाव कला थाना हलिया मीरजापुर को कस्बा लालगंज से आज 27.04.2020 को समय 13.40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार