नेहरू ग्राम भारती मानित विश्वविद्यालय प्रयागराज द्वारा आसपास ग्रामीणांचल के लगभग दर्जनभर गांवों में 500 पैकेट भोजन के वितरित किये गये व कोविड-19 से लड़ने में सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में ग्रामजनों को जागरूक किया गया । महामारी के कठिन समय में देश एवं समाज के प्रति जिम्मेदारियों के निर्वहन में नेहरू ग्राम भारती(मा0 वि0) दिन-रात लगा हुआ है।
अपने आसपास के गांवों में विश्वविद्यालय द्वारा विगत 10 दिनों से लगातार दिहाड़ी मजदूरों, वंचित लोगों, बंजारा समुदाय एवं उनके बच्चों को निशुल्क भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इसी क्रम में नेहरू ग्राम भारती द्वारा आज ग्राम सहसो, बगई कला, बगई खुर्द व आस-पास के अन्य कई गांवों में भोजन एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। यह कार्य नेहरू ग्राम भारती के सचिव मनीष मिश्रा के नेतृत्व में किया जा रहा है, जिसमे जिला प्रशासन के प्रतिनिधि के रूप में कानूनगो अजय कृष्ण तिवारी, लेखपाल हरिश्चन्द्र, श्याम लाल, तथा बजरंग बहादुर सिंह, मोहम्मद वकील, अमन मिश्रा उर्फ भीम, टी0एन0 सरोज, गिरधारी लाल, भोलानाथ तिवारी, अम्बरीष पांडेय, अशोक यादव, राकेश भारतीय, सर्वेश मिश्रा, प्रिया मिश्रा, राम नरेश पाल सहित विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सहयोग किया।