जिलाधिकारी नियन्त्रक के आदेशानुसार शहरी क्षेत्र के 25 कोरोना अस्थाई क्वारंटाइन स्क्रीनिगं सेन्टर /आश्रय स्थलों का डिप्टी चीफ सादिक हुसैन सिद्धिकी, डिप्टी कन्ट्रोलर ओंकर शर्मा डीडब्ल्यू, संजीव बाजपेई डीडीडब्ल्यू, एल के अहेरवार, रवि शंकर द्विवेदी ने प्रखण्ड कर्नलगजं के आश्रय केन्द्रो का निरीक्षण व मास्क वितरण किये।
सोशल डिस्टेश का पालन करे हांथो को धोये बाहर ना निकलने के लिए प्रेरित किया। साथ में स्टाफ आफिसर रवि शंकर द्विवेदी नागेद्र अस्थाना मनोज शर्मा सुमित अग्रवाल मौजूद रहे। कर्नलगंज चौक लूकरगंज नैनी सिविल लाइन्स प्रखण्डो में 250 वार्डन दो शिफ्ट में लगाये गये प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक सांय 6 से 10 बजे रात्री तक की डियूटी लगाई गई है।