उत्तर प्रदेश के मेडिकल कॉलेज में खराब पीपीआई किट की सप्लाई का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। योगी सरकार ने खबर लीक होने की जांच एसटीएफ को दे दी है।
यूपी के मेडिकल कॉलेज में घटिया पीपीई किट की चिट्ठी लीक मामले की जांच शुरू हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, मेडिकल कॉलेज में तय मानकों से नीचे पीपीई किट की सप्लाई की गई थी। इसकी खबर लीक कर दी गई है। अब एसटीएफ ने चिट्ठी लीक मामले की जांच की शुरू कर दी है। मामले में डीजीएमई केके गुप्ता के बयान दर्ज होंगे।
मेरठ समेत कई मेडिकल कॉलेज ने पीपीई किट की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे। इन किट की खरीद यूपी मेडिकल सप्लाई कॉरपोरेशन ने की थी। कई अस्पतालों ने डीजीएमई को पीपीई किट को लेकर पत्र लिखा था। पीपीई किट पर सवाल उठाने वाला पत्र लीक हुआ था। इस मामले में डीजीएमई समेत कई अफसरों से एसटीएफ ने पूछताछ शुरू की है।